CTET 2025 July Update News: CTET EXAM का इंतज़ार कर रहे लाखों छात्रों के लिए आवश्यक अपडेट है Notification को लेकर इसलिए जरूर पढ़ें | केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों को परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है|
आप छात्रों के मन में सबल होगा कि ये नोटिफिकेशन इतना लेट करने का कारण क्या है तो आपको बता दूं के सूत्रों और मेडे रिपोर्ट्स के मुताबिक, CTET 2025 जुलाई के नोटिफिकेशन के में देरी की कई बजहें हो सकती है|
परीक्षा कब तक आयोजित हो सकती है ?
परीक्षा के बारे में अभी कोई भी अपडेट नहीं मिली है एग्जाम तारीख नोटिफिकेशन के बाद ही पता चलेगी | सोशल मीडिया और कुछ वेबसाइट पर खबरें चल रही है के परीक्षा जुलाई की जगह दिसम्बर 2025 में हो सकती है | इसके अलावा ये न्यूज काफी तेजी से फैल रहा है कि इस बार CTET तीन लेबल पर हो सकते है पहला (कक्षा 1 से 5 तक), दूसरा (कक्षा 6 से 8 तक), और (कक्षा 9 से 12 तक)|
CTET जुलाई नोटिफिकेशन कब तक आएगा
छात्रों के मन में अभी भी बड़ा सवाल ये है कि CTET जुलाई 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन कब तक आएगा और cbse की तरफ से भी कोई नोटिफिकेशन को लेकर अभी तक कोई भी सूचना नहीं मिली है | कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और वेबसाइट से हमने पता चला है कि नोटिफिकेशन मई में आखिरी सफ्ताह या जून में जारी हो सकता है|
CTET परीक्षा कब तक होगी ?
अगर नोटिफिकेशन मई 2025 में जारी होता है कि आवेदन जून में शुरू होगा तो यह संभावना है कि Exam जुलाई की जगह अगस्त में हो जाए |
अगर नोटिफिकेशन जून के अंतिम में आती है तो परीक्षा और आगे बढ़ सकती है|
CTET नोटिफिकेशन आते ही क्या करना होगा ?
अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा| आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज और योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन में प्राप्त हो जाएगी